देहरादून। रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बंजारेवाला में कल देर शाम भूसे की झोपड़ियों में भीषण आग लगने से तीन टैक्टर और छह से अधिक झोपड़िया जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर बुग्गावाला पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह मेहर ने बताया कि आग से से तीन ट्रैक्टर, छह भूसे की झोपड़ी जल गई है।