आदि कैलाश मार्ग से हटाई जा रही बर्फ

देहरादून। बर्फबारी से बंद आदि कैलाश मार्ग को खोलने का काम तेजी से चल रहा है और मार्ग से अधिकांश बर्फ हटा दी गई है। वहीं कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग कालापानी से 10 किमी आगे तक खुल चुका है। गौरतलब है कि गुंजी से आगे आदि कैलाश और कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्गों पर सात से 10 फुट तक बर्फ जमा होने से पिछले एक माह से वाहनों की आवाजाही बंद थी। आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर कुटी से ज्योलिंकांग के बीच बर्फ हटाने का काम तेजी से चल रहा है। इस रूट पर बीआरओ 65 आरसीसी बर्फ हटाने का काम कर रहा है। उधर कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर जमा बर्फ को भी तेजी से हटाया जा रहा है। मार्ग से बर्फ हटने और मौसम अनुकूल रहने पर आदि कैलाश, ओम पर्वत की यात्रा शुरू होगी। वहीं बर्फबारी से बंद दारमा घाटी की सोबला-ढाकर सड़क को खोल दिया गया है।