उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी

देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषदीय बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सभागार में शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में इस साल पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल 95 दशमलब दो चार प्रतिशत और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष का 91 दशमलब चार पांचप्रतिशत रहा। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाईस्कूल) में पौड़ी के आलोक कुकरेती ने 90 प्रतिशत और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) में इसी जिले के अभिषेक ममगई ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।