बागेश्वर। बागेश्वर जिले के सेवानिवृत्त कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल द्वारा सम्मान पत्र और चिह्न प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें समाज सेवा और युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देने के उनके अद्भुत प्रयासों के लिए मिला है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैप्टन नारायण सिंह को राज्यपाल का सम्मान पत्र और चिह्न सौंपा। सेवानिवृत्ति के बाद भी कैप्टन नारायण सिंह समाज सेवा में जुटे हैं और युवाओं को भारतीय सेना और पुलिस में भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि, नारायण सिंह का कार्य वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने युवाओं को दिशा दी है और समाज को मजबूत किया है। भूतपूर्व सैनिक संगठन के सचिव रमेश भंडारी ने कहा कि, हमारे संगठन को गर्व है कि नारायण सिंह जैसे पूर्व सैनिक आज भी सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं। रुनीखेत, मोस्टगांव निवासी कैप्टन नारायण सिंह 2017 से अब तक 300 से अधिक युवाओं को सेना में भेज चुके हैं, और कई बालिकाओं को भी सैन्य सेवाओं के लिए तैयार कर रहे हैं। वही भूतपूर्व कैप्टन नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो युवाओं को राष्ट्र सेवा की राह दिखा पा रहा हैं। यह सम्मान उनके लिए नहीं, उन सभी के लिए है जो समर्पण से मेहनत कर रहे हैं।