गर्लफ्रैंड की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद सिर को धड़ से अलग करके नहर में फेंक दिया। अपनी गर्लफ्रैंड की हत्या करने के बाद आरोपित बॉयफ्रेंड फरार हो गया। जिसे पुलिस ने सितारगंज से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस की टीम बुधवार को खटीमा पुलिस की मदद से हत्यारोपी मुश्ताक पुत्र अली अहमद निवासी गौरीखेड़ा, सितारगंज को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने नदन्ना नहर के साइफन से युवती का सड़ा-गला धड़ एक कट्टे से बरामद किया। सिर अब तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि मृतका पूजा विश्वास (37) निवासी बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता की 16 नवंबर 2024 को हत्या कर दी गई थी। युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 दिसंबर 2024 को उसकी बहन ने गुरुग्राम के थाना सेक्टर-5 में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि मुश्ताक और पूजा के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मुश्ताक ने किसी और लड़की से शादी कर ली थी। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो मुश्ताक ने उसकी हत्या कर दी। पूजा मंडल शक्तिफार्म में रहती हैं और वह गुरुग्राम में काम करने के लिए गई थी और मसाज पार्लर में नौकरी करती थी। पुलिस अब युवती का सिर खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कई जगह छापेमारी की और चार महीने की मेहनत के बाद आरोपी को दबोच लिया। मामले की जांच हरियाणा पुलिस द्वारा की जा रही है।