छात्रावास के लिए धनराशि स्वीकृत

देहरादून। राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर गढ़वाल के छात्रावास के लिए सात करोड़ एक लाख, 65 हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि छात्रावास के निमार्ण से मेडिकल कालेज मेें पढ़ने वाली छात्राओं को रहने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में पड़ने वाली छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।