टिहरी। टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत-कोठार में जल उत्सव कार्यक्रम के माध्यम के तहत क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा शुभारंभ किया गया। आपको बताते चलें जनपद के तमाम विकास खण्डों में जल संरक्षण लिए चयनित ग्राम पंचातयों में भी कार्य का प्रारम्भ किया जाना है। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी द्वारा भिलंगना के कोठार गांव में ग्रामीणों के पैतृक जल स्रोत की पूजा अर्चना कर गांव के समीप वृक्षारोपण किया गया, वहीं इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के बीच बैठक कर समस्याएं सुनी और पीएम जेएसवाई की सड़क से परेशान ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। तत्पश्चात विकास खंड मुख्यालय में जल संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ ननाटक के माध्यम से जलस्रोत को बचाने और उनके रख-रखाव की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मौजूद विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि भिलंगना के 35 गांवों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है वहीं उन्होंने बताया कि हमें पौराणिक जल स्त्रोतों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को पानी की समस्याओं से न जुझना पड़े। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर जल उत्सव के रूप में जल संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जिसमें धारे नालों को संवर्धने का कार्य किया जाएगा।