पाकिस्तान के बदले तेवर ! सीजफायर के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत के साथ बातचीत का एलान किया

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद से पाकिस्तान के तेवर बदले नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत का एलान किया है। इशाक डार ने सुझाव दिया कि दोनों देशों के बीच समस्याओं को हल करने के लिए राजनीतिक वार्ता करनी होगी

 भारत-पाकिस्तान के बीच बीच सीजफायर लागू होने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक बार फिर भारत के साथ बातचीत का एलान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले पाकिस्तान की सीनेट में बोलते हुए, उन्होंने दावा किया कि युद्ध विराम 18 मई तक है। हालांकि भारतीय पक्ष ने अभी तक इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पाक के इस दावे के बाद से दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू होने की आशंकाएं गहराने लगी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद से पाकिस्तान एक के बाद एक झूठे दावा कर रहा है। इससे पहले भारत के खिलाफ पाक सेना की तारीफों के पुल बांधने के लिए इशाक डार ने झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया, जिसे उन्हीं की देश की मीडिया ने उजागर कर दिया।

पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान भारत को लेकर झूठे दावे कर चुका है। इन दावों के भारत ने रिपोर्ट्स के माध्यम से खारिज कर दिया है।

 वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर एक बयान दिया था। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था, ‘मैं वैश्विक समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति रही है। अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी, तो वह केवल आतंकवाद पर होगी और अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होगी, तो वह केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर होगी।’