पौड़ी जिले को मिला गुड गवर्नेंस अवार्ड 2025

देहरादून। उत्तराखंड में सुशासन और प्रशासनिक सुधारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित गुड गवर्नेंस अवार्ड 2025 में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, पौड़ी गढ़वाल ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान के नेतृत्व में जिले में सुशासन के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जन शिकायतों का समाधान, योजनाओं का लाभ पहुंचाने और अन्य सुविधाएं प्रदान करने जैसे कार्य प्रभावी रूप से किए गए। इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।