देहरादून। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खेल कूद प्रतियोगिता होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों और नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। राज्य सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं में बढ़ती इलेक्ट्रानिक संस्कृति (ई कल्चर) को प्ले ग्राउंड संस्कृति (पी- कल्चर में) बदलने की आवश्यक जताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को खेलों से जोड़ा जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उन्हें साहसिक खेल गतिविधियों का प्रशिक्षण, सेना, अर्द्धसेना और पुलिस बलों में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएं। श्री धामी ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए परामर्श केंद्र स्थापित कर उन्हें, शिक्षा, रोजगार अन्य विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के साथ ही अधिकतम सुविधा देने के निर्देश अधिकारियों को दिये दिए।