बीआरओ ने गुंजी तक किया सढ़क का डामरीकरण

देहरादून। बीआरओ ने गुंजी से ज्योलिंगकांग तक 36 किलोमीटर लंबी सड़क को पक्का कर दिया है। बीआरओ की 65 आरसीसी ने गुंजी से ज्योलिंगकांग तक 3.75 मीटर चैड़ी सड़क को पक्का कर दिया है। सड़क मार्ग पर स्थित नदी नालों पर पांच वैली ब्रिज भी बनाए गए हैं। इससे गुंजी-नाबि-कुटी-ज्योलिंगकांग का सफर आसान होगा और कैलाश जाने वाले यात्रियों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिल सकेगी। वहीं धारचूला के बलुवाकोट से तवाघाट तक 35 किमी सड़क का चैड़ीकरण किया जा रहा है।