मकान में लगी आग, एसडीआरएफ और दमकल टीम ने पाया काबू

बागेश्वर। जिले के कपकोट तहसील के बड़ेत गांव में देर रात एक पुराने मकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग पर काबू पा लिया। बड़ेत गांव में उक्त पुराना मकान चंचल सिंह पुत्र भगत सिंह का था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल और एसडीआरएफ की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो आग और भी विकराल रूप ले सकती थी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आग लगने की किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें, ताकि नुकसान को रोका जा सके। फिलहाल, आग के कारणों की जांच जारी है।