देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के मुख्य पड़ाव गौंडार गांव में तेज बुखार और खांसी के चलते तीन खच्चरों की मृत्यु हो गई है, जबकि 18 से अधिक खच्चर बीमार बताए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतेंद्र यादव के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम बीमार पशुओं के उपचार में जुटी है। सभी बीमार पशुओं के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष रावत ने बताया कि जिले में हॉर्स फ्लू से पीड़ित घोड़ों और खच्चरों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।