वन पंचायतों को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया जाएगा भव्य महाधिवेशन

देहरादून। वन पंचायतों को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए 19 मार्च को चिरमिरी टॉप, चकराता में नवगठित वन पंचायतों का एक भव्य महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बंसल इस महाधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे और वन पंचायतों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की योजना को गति देंगे। महाधिवेशन के दौरान कोटी कनासर में 200 नवगठित वन पंचायतों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वन पंचायतों के अधिकार, आमदनी के स्रोत और दायित्वों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जिससे उन्हें अधिक आत्मनिर्भर और प्रभावशाली बनाया जा सके। प्रशासन की यह पहल वन पंचायतों को वित्तीय सहयोग प्रदान कर वनाग्नि रोकथाम की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे वन क्षेत्रों में फायर वाचरों की क्षमता बढ़ेगी और वन संरक्षण को नई मजबूती मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत वन पंचायतों को उनके अधिकारों और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। यह पहल वन संरक्षण, ग्रामीण विकास और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक नई मिसाल कायम करेगी।