शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सतपुली। ग्राम पंचायत में पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय व्यापार संघ व राज्य आंदोलनकारियों ने पहलगाम हत्याकांड का विरोध किया। सभा से पहले सभी ने सतपुली बाजार के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों ने कायराना तरीके से इस कृत्य को अंजाम दिया है और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभी ने 2 मिनट का शौक रखा गया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में व्यापार संघ के अध्यक्ष जयदीप नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी विनोद धस्माना, पुष्पेंद्र राणा, होशियार सिंह बिष्ट, वेद प्रकाश वर्मा, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, संजय कुकरेती, आनंद मणि बलूनी, पंडित धनीराम धस्माना, सोनू कुमार, गोपाल अग्रवाल, उमेद सिंह रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।